सिरमौर में रग्बी का महाकुंभ: अंडर-15 रग्बी चैंपियनशिप व ट्रायल द स्कॉलर होम में

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : रग्बी जिला संगठन सिरमौर द्वारा जिला स्तरीय अंडर-15 बॉयज एंड गर्ल्स रग्बी चैंपियनशिप का आयोजन 21 दिसंबर (रविवार) को पावंटा साहिब के द स्कॉलर होम स्कूल के खेल मैदान में किया जाएगा। प्रतियोगिता में जिला सिरमौर के विभिन्न क्षेत्रों से अंडर-15 आयु वर्ग की लड़के व लड़कियों की टीमें भाग लेंगी।

रग्बी संगठन के सचिव सुधीर कुमार ने बताया कि जो खिलाड़ी किसी टीम के साथ भाग नहीं ले पा रहे हैं, उनके लिए ट्रायल में शामिल होने का भी अवसर रहेगा। प्रतियोगिता व ट्रायल दोनों का आयोजन एक साथ किया जाएगा।

टेक्निकल सदस्य धर्मेंद्र चौधरी, मो. शानबाज तथा क्वालीफाई रेफरी सुमित और नवप्रीत ने जानकारी दी कि इस प्रतियोगिता से चयनित खिलाड़ी राज्य स्तरीय रग्बी प्रतियोगिता में जिला सिरमौर का प्रतिनिधित्व करेंगे, जो इसी माह आयोजित की जाएंगी।

उन्होंने बताया कि जिन खिलाड़ियों की जन्म तिथि वर्ष 2010 से 2012 है, वे इस प्रतियोगिता व ट्रायल में भाग लेने के पात्र होंगे। प्रतियोगिता का शुभारंभ सुबह 10:00 बजे द स्कॉलर होम के खेल मैदान में किया जाएगा।

रग्बी जिला संगठन सिरमौर ने जिले के सभी योग्य खिलाड़ियों से अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर इस चैंपियनशिप व ट्रायल को सफल बनाने का आह्वान किया है, ताकि जिला सिरमौर की एक मजबूत टीम का चयन कर राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन किया जा सके।

संगठन ने यह भी बताया कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के बाद चयनित हिमाचल प्रदेश टीम राष्ट्रीय रग्बी प्रतियोगिता में भाग लेगी, जो 16 जनवरी 2026 से भुवनेश्वर (उड़ीसा) में आयोजित की जानी प्रस्तावित है।

प्रतियोगिता में भाग लेने व रजिस्ट्रेशन के लिए खिलाड़ी 8580797517, 7831019127, 7807646113 मोबाइल नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं ।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।