सिरमौर में स्कूल समय पर पहुंचने को लेकर मचा विवाद, युवक-प्रिंसिपल भिड़े, मामला पुलिस में

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : सिरमौर जिले के पच्छाद उपमंडल के अंतर्गत आने वाले जयहर क्षेत्र से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां एक युवक और सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल के बीच विवाद हो गया, जिसके बाद दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है।

जानकारी के अनुसार, शुक्रवार सुबह करीब 10:30 बजे स्कूल प्रिंसिपल अन्य अध्यापकों के साथ गाड़ी में स्कूल की ओर जा रहे थे। उसी दौरान एक स्थानीय युवक ने कथित तौर पर यह कहते हुए वीडियो बनाना शुरू कर दिया कि अध्यापक देरी से स्कूल पहुंच रहे हैं। युवक का आरोप है कि जैसे ही प्रिंसिपल ने उसे वीडियो बनाते देखा, तो गाड़ी रोककर उससे मोबाइल छीन लिया और उसे तोड़ दिया। आरोप है कि इसके बाद युवक के साथ धक्का-मुक्की और मारपीट भी की गई। इस घटना के बाद युवक ने तुरंत 100 नंबर पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी।

युवक-प्रिंसिपल भिड़े

इधर, दूसरी ओर प्रिंसिपल ने भी उस युवक के खिलाफ पुलिस में शिकायत दी है। उनका कहना है कि युवक ने बिना किसी कारण के वीडियो बनाकर बेवजह विवाद खड़ा करने की कोशिश की।

डीएसपी राजगढ़ विद्या चंद नेगी ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि जयहर स्कूल के प्रिंसिपल द्वारा युवक के खिलाफ शिकायत दी गई है, वहीं युवक की तरफ से भी घटना को लेकर पुलिस को अवगत कराया गया है। पुलिस ने दोनों पक्षों के बयान दर्ज कर लिए हैं और मामले की गहन जांच की जा रही है।

स्थानीय स्तर पर यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। लोग अब पुलिस जांच के नतीजों का इंतजार कर रहे हैं कि आखिर सच्चाई किस पक्ष की है।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।