सिरमौर: संगड़ाह में गहरी खाई में गिरी पर्यटकों की कार, एक की मौत, दो घायल

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर के संगड़ाह क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसा सामने आया है, जहाँ पर्यटकों की एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे खेतों में जा गिरी। इस हृदयविदारक घटना में पंचकूला जिले के कालका निवासी जगपाल (पुत्र राम सिंह) युवक की जान चली गई, जबकि कार में सवार दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सभी युवक हरिपुरधार की वादियों में घूमने के बाद वापस पंजाब की ओर लौट रहे थे, तभी यह हादसा पेश आया।

शिकायतकर्ता जगपाल सिंह, जो मोहाली के नया गांव के रहने वाले हैं, ने पुलिस को बताया कि वे अपने दोस्तों के साथ घूमने निकले थे। उन्होंने आरोप लगाया कि हादसे के समय गाड़ी (PB65K-0077) मनी माजरा निवासी कृष्ण चला रहा था। जगपाल के अनुसार, चालक कृष्ण गाड़ी को अत्यंत लापरवाही और तेज गति से चला रहा था, जिसके कारण उसने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया। चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को निकालने में मदद की।

पुलिस अधीक्षक सिरमौर, निश्चित सिंह नेगी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी चालक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 281, 125A और 106 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है और साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। SP ने यह भी स्पष्ट किया कि घायलों को त्वरित उपचार उपलब्ध कराया गया है और मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंपने की प्रक्रिया अमल में लाई जा रही है।

अधिकारी ने पर्यटकों और स्थानीय चालकों से अपील की है कि पहाड़ी क्षेत्रों में ड्राइविंग के दौरान संयम बरतें और गति सीमा का विशेष ध्यान रखें ताकि ऐसे हादसों को रोका जा सके।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।