सोलन: सुपर मास्टर्स गेम्स एंड स्पोट्र्स फैडरेशन ने मास्टर गेम्स के सफल आयोजन के बाद अब पहली बार सुपर मास्टर्स क्रिकेट लीग के आयोजन की घोषणा की है। सोलन में आयोजित एक पत्रकार वार्ता में फैडरेशन के डायरेक्टर विनोद कुमार ने बताया कि यह टी-20 क्रिकेट लीग 16 से 30 सितंबर तक आयोजित की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस टी-20 क्रिकेट लीग में उत्तर भारत की 24 क्रिकेट टीमें भाग लेगी। इस टी-20 क्रिकेट लीग में भाग लेने वाले क्रिकेट खिलाडिय़ों का पंजीकरण पहली जुलाई से शुरू हो गया है।

विनोद कुमार ने कहा कि आईपीएल के बाद यह उत्तरी भारत की सबसे बड़ी टी-20 क्रिकेट लीग होगी। इस लीग में पंजीकरण करने वाले क्रिकेट खिलाडिय़ों का ऑक्शन होगा। इस टी-20 क्रिकेट मुकाबले में 20 साल से लेकर 50 साल तक के क्रिकेट खिलाड़ी हिस्सा ले सकतें है। इसके लिए पंजीकरण पहली जुलाई से शुरू हो गया है, जो 31 जुलाई तक चलेगा।
क्रिकेट खिलाड़ी सुपर मास्टर क्रिकेट लीग की बैवसाइट पर जाकर अपना पंजीकरण करवा सकते हैं। इसके लिए खिलाड़ी को 999 रुपए पंजीकरण शुल्क देना होगा। एक अगस्त से 5 अगस्त तक लेट फीस 1499 के साथ खिलाड़ी अपना पंजीकरण करवा सकते हैं। पंजीकृत खिलाडिय़ों का बाद में ऑक्शन होगा। एक टीम में 15 खिलाड़ी होंगे।
विनोद कुमार ने बताया कि इस टी-20 सुपर मास्टर्स क्रिकेट लीग का शुभारंभ 15 सितंबर 2025 को होगा। और यह प्रतियोगिता 30 सितंबर 2025 तक चलेगी। इसमें प्रतिदिन 4 टी-20 मुकाबले होंगे। उन्होंने विजेता टीम को 14 लाख, उपविजेता टीम को 8 लाख और सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीमों को 2 लाख प्रति टीम पुरस्कार राशि के रूप में दी जाएगी। उन्होंने बताया कि क्रिकेट लीग के अधिकतर मुकाबले चंडीगढ़ के मोहाली के निकट बन्नूर क्रिकेट मैदान में होंगे।
सेमीफाइनल व फाइनल मुकाबले पीसीए स्टेडियम और धर्मशाला में भी हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण और नशे के खिलाफ युवाओं को जागरूक करने के उद्देश्य इस क्रिकेट टी-20 प्रतियोगिता आयोजन किया जा रहा है। विनोद कुमार ने कहा कि टीम के लिए खान-पान और आकर्षक ड्रेस भी दी जाएगी। इस मौके पर सुपर मास्टर्स गेम्स एंड स्पोट्र्स फैडरेशन के एमआर शारदीया, बक्शी चंद जसवाल, कुनाल सूद, केवलराम, अनुराग वर्मा, युवराज, लोकेंद्र चौहान समेत अन्य मौजूद रहे।