सेब व्यापारी का ATM कार्ड बदलकर पैसे उड़ाने वाले ठग हरियाणा से गिरफ्तार

Photo of author

By Hills Post

सोलन: जिला पुलिस ने ATM कार्ड बदलकर एक सेब व्यापारी से 78,000 रुपये से अधिक की ठगी करने वाले दो शातिर अपराधियों को हरियाणा के कैथल से गिरफ्तार किया है। CCTV फुटेज की मदद से पुलिस आरोपियों तक पहुंचने में कामयाब रही। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में से एक पर पहले से ही चोरी और धोखाधड़ी के 13 मामले दर्ज हैं।

बातों में उलझाकर बदला था कार्ड

पुलिस के अनुसार जुब्बल निवासी राजेंद्र नाम के एक सेब व्यापारी ने 8 सितंबर को शिकायत दर्ज करवाई थी। उन्होंने बताया कि 7 सितंबर को वह सोलन के बाइपास स्थित एक्सिस बैंक के ATM से पैसे निकालने गए थे। जब वह 2000 रुपये निकाल रहे थे, तभी दो अज्ञात युवक ATM के अंदर घुस आए। उन्होंने राजेंद्र को बातों में उलझाया और बड़ी चालाकी से उनका UCO बैंक का ATM कार्ड बदलकर उन्हें वैसा ही दिखने वाला दूसरा कार्ड थमा दिया।

राजेंद्र को इसका पता तब चला जब करीब एक घंटे बाद उनके फोन पर पैसे कटने के मैसेज आने शुरू हो गए। दो दिनों के भीतर, ठगों ने 9 अलग-अलग ट्रांजेक्शन में उनके खाते से कुल 78,162 रुपये निकाल लिए।

CCTV फुटेज से आरोपियों तक पहुंची पुलिस

मामला दर्ज होने के बाद सोलन सदर थाना पुलिस की टीम ने जांच शुरू की। पुलिस ने ATM और आसपास के इलाकों के CCTV फुटेज खंगाले। CCTV फुटेज से आरोपियों और उनकी वैगनआर कार की पहचान हो गई। तकनीकी जांच के आधार पर उनकी लोकेशन हरियाणा के कैथल में पाई गई। इसके बाद पुलिस की एक टीम ने कैथल में दबिश देकर दोनों आरोपियों, सोनू कुमार (27) और शिव देव शर्मा (30), को गिरफ्तार कर लिया और वारदात में इस्तेमाल की गई कार को भी जब्त कर लिया।

पुलिस जांच में पता चला है कि आरोपी सोनू कुमार एक आदतन अपराधी है। दोनों आरोपियों को आज यानी बुधवार को अदालत में पेश किया जा रहा है और मामले की आगे की जांच जारी है।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।