सोलन: परवाणू पुलिस ने एक सेब व्यापारी की गाड़ी से 40,000 रुपये की चोरी के मामले को सुलझा लिया है। पुलिस ने CCTV फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान करके उसे हरियाणा के मुरथल से गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान शिमला के फागली निवासी 38 वर्षीय प्रवीण कुमार के रूप में हुई है।
चोरी का यह मामला 10 सितंबर का है। जानकारी के मुताबिक़ रोहड़ू निवासी मेघुराम परवाणू सेब मंडी में अपनी फसल बेचने आए थे तब यह चोरी हो ही थी । मेघुराम ने अपनी महिंद्रा पिकअप को बाजार में तक्ष एंटरप्राइजेज के पास खड़ा किया और राशन खरीदने चले गए। जब मेघुराम वापस लौटे तो उन्होंने पाया कि गाड़ी में ड्राइवर सीट के पीछे रखे 40,000 रुपये गायब थे, जिसे किसी अज्ञात चोर ने चुरा लिया था। मेघुराम ने तुरंत इसकी शिकायत परवाणू पुलिस थाने में दर्ज करवाई।

शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की और घटनास्थल के आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली। फुटेज के विश्लेषण से आरोपी की पहचान हो गई, जिसके बाद पुलिस टीम ने रविवार को उसे हरियाणा के मुरथल से गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस जांच में सामने आया है कि प्रवीण कुमार एक ट्रक ड्राइवर है और पुलिस ने उसके ट्रक को भी जब्त कर लिया है। यह भी पता चला है कि आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड रहा है। उसके खिलाफ बद्दी पुलिस थाने में नशीले पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज है, जिसमें उसे 10 किलो गांजे के साथ पकड़ा गया था। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी को आज अदालत में पेश किया है। मामले में आगे की जांच जारी है।