सैनवाला विद्यालय के परीक्षा परिणाम ने बटोरी सराहना, 30 छात्र प्रथम श्रेणी में सफल

नाहन : राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, सैनवाला ने कक्षा दसवीं के सत्र 2024-25 में एक बार फिर शानदार परीक्षा परिणाम देकर क्षेत्र में शिक्षा के क्षेत्र में अपना परचम लहराया है। विद्यालय के कुल 44 विद्यार्थियों में से लगभग 30 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होकर विद्यालय का गौरव बढ़ाया है।

छात्रा नेहा ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 625 अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। सृष्टि पंवार ने 622 अंक के साथ द्वितीय स्थान, जबकि आयुष ने 620 अंक अर्जित कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। इन विद्यार्थियों की सफलता ने न केवल उनके माता-पिता और शिक्षकों को गर्वित किया है, बल्कि पूरे विद्यालय परिवार में खुशी की लहर दौड़ा दी है।

इस वर्ष का परीक्षा परिणाम पिछले सत्र 2023-24 की तुलना में लगभग 15.27% अधिक रहा है, जो कि विद्यालय की गुणवत्ता में निरंतर सुधार को दर्शाता है। इस वर्ष कुल परीक्षा परिणाम 93.2% रहा, जो कि अब तक का एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।

विद्यालय के प्रधानाचार्य आयूब खून व विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष शशिपाल ने इस उत्कृष्ट परिणाम का श्रेय अध्यापकों की कठिन मेहनत, विद्यार्थियों की लगन और अभिभावकों के सहयोग को दिया। उन्होंने कहा कि यह सफलता टीमवर्क, अनुशासन और समर्पण का प्रतिफल है।

विद्यालय प्रबंधन, स्टाफ, अभिभावकगण व समस्त छात्र-छात्राएं इस उपलब्धि से अत्यंत प्रसन्न हैं और विद्यालय परिसर में जश्न का माहौल है। इस उपलब्धि से प्रेरणा लेकर विद्यालय भविष्य में और भी बेहतर परिणाम लाने का संकल्प ले रहा है।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।