सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए हिमाचल की सीनियर टीम घोषित

Photo of author

By पंकज जयसवाल

शिमला : हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (HPCA) ने बीसीसीआई की प्रतिष्ठित सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (T-20) एलीट टूर्नामेंट 2025-26 के लिए पुरुष सीनियर टीम का ऐलान कर दिया है। चयनित खिलाड़ी 26 नवंबर से 8 दिसंबर तक हैदराबाद में होने वाले मुकाबलों में हिमाचल की चुनौती पेश करेंगे।

घोषित टीम में हमीरपुर से एकांत सेन और मृदुल सुर्रोच, कांगड़ा से अर्पित गुलेरिया व इन्नेश महाजन, किन्नौर से वैभव अरोड़ा, लाहौल–स्पिति से रवि ठाकुर, (professional player ) आर्यमन सिंह और पुखराज मान, शिमला से मयंक डागर, नवीन कंवर, निखिल गंगटा और राहुल चौहान शामिल किए गए हैं। इसके अलावा सोलन के दिवेश शर्मा और विपिन शर्मा, ऊना के अमनप्रीत सिंह तथा टीम के कप्तान अंकुश बैंस को भी टीम में जगह दी गई है।

टीम के साथ हेड कोच वीआरवी सिंह, सहायक कोच शकुन सैनी, फील्डिंग कोच आशीम नारंग, फिजियो सौरव ठाकुर, ट्रेनर जर्नैल सिंह, वीडियो विश्लेषक अंकित अरोड़ा, मालिशकार बृजेश शर्मा और साइड आर्म थ्रोअर पुनीत सैनी व भूपेश्वर भी शामिल हैं। टीम मैनेजर की जिम्मेदारी विवेक धीमान निभाएंगे।

हिमाचल की टीम अपना पहला मुकाबला 26 नवंबर को पंजाब के खिलाफ खेलेगी। इसके बाद 28 नवंबर को सर्विसेज, 30 नवंबर को बड़ौदा, 2 दिसंबर को बंगाल, 4 दिसंबर को हरियाणा, 6 दिसंबर को गुजरात और 8 दिसंबर को पुदुच्चेरी से भिड़ंत होगी। सभी मैच हैदराबाद में आयोजित किए जाएंगे।

HPCA के सचिव अवनीश परमार ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि टीम इस बार मजबूत तैयारी के साथ मैदान में उतर रही है और शानदार प्रदर्शन की उम्मीद है।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।