सोलन: स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग सोलन ने राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (ITI) सोलन में नशा निवारण पर एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। इसकी अध्यक्षता ज़िला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अमित रंजन तलवार ने की। उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि नशा समाज के लिए एक बड़ी चुनौती बन गया है। चाहे बीड़ी, सिगरेट हो या चिट्टा और अफीम, हर तरह का नशा शरीर को खोखला कर देता है और इससे कैंसर, दिल व फेफड़ों के गंभीर रोग होने का खतरा रहता है।

डॉ. तलवार ने नशे की गिरफ्त में आए बच्चों की पहचान करने के तरीके भी बताए। उन्होंने कहा कि अगर किसी बच्चे के हाथों में कंपन हो, स्वभाव में चिड़चिड़ापन आए, नींद न आए, वह परिवार से कटने लगे या चोरी करने लगे, तो ये खतरे की घंटी है। अभिभावकों को ऐसे लक्षण दिखते ही तुरंत उपचार शुरू करवाना चाहिए।
उन्होंने युवाओं को मूल मंत्र देते हुए कहा कि वे दोस्तों के दबाव में न आएं और नशे को ‘ना’ कहना सीखें। नशा केवल एक पल का सुख देता है, लेकिन यह पूरा जीवन बर्बाद कर देता है। इसलिए युवाओं को खेलकूद और रचनात्मक कार्यों में मन लगाना चाहिए। इस मौके पर बी.सी.सी. समन्वयक राधा चौहान और स्वास्थ्य शिक्षिका पदमिनी नेगी भी मौजूद रहीं।