सोलन: कंडाघाट में चिट्टे के साथ शिमला के दो युवक गिरफ्तार, बोलेरो गाड़ी जब्त

Photo of author

By Hills Post

सोलन: जिला की कंडाघाट पुलिस ने नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो युवकों को हेरोइन (चिट्टा) के साथ गिरफ्तार किया है। ये दोनों आरोपी शिमला जिला के रहने वाले हैं।

बुधवार को पुलिस टीम ने कंडाघाट बस स्टैंड के पास नाकाबंदी कर रखी थी। इसी दौरान सोलन की तरफ से आ रही एक बोलेरो गाड़ी को चेकिंग के लिए रोका गया। तलाशी लेने पर गाड़ी में सवार दो युवकों के पास से 3.13 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ।

आरोपियों की पहचान रामेश्वर ठाकुर उर्फ मशी (32) और अमित कुमार (34) के रूप में हुई है। दोनों ही शिमला जिले की तहसील मुंडाघाट के निवासी हैं। पुलिस ने तस्करी में इस्तेमाल की गई बोलेरो गाड़ी को जब्त कर लिया है और थाना कंडाघाट में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अब आरोपियों के पुराने आपराधिक रिकॉर्ड की जांच कर रही है।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।