सोलन की कंडाघाट पुलिस ने भगौड़ा अपराधी पकड़ा

Photo of author

By Hills Post

सोलन: जिला के कंडाघाट पुलिस थाना की टीम ने एक भगौड़े अपराधी को पकड़ने में सफलता पाई है। 60 वर्षीय शराफत खान पुत्र श्री रूलाह निवासी गांव मुण्डेट खादर डा. मुडेट खास तह. उन थाना भवन शामली जिला शामली उत्तर प्रदेश शामली उत्तर प्रदेश लंबे समय से फरार चल रहा था। पुलिस ने उसे उत्तर प्रदेश के शामली से गिरफतार किया गया है। आरोपी को पुलिस थाना कंडाघाट में दर्ज अभियोग संख्या 68/2021 दिनांक 26-10-2021 धारा 302,120B IPC व धारा 27 (2) शस्त्र अधिनियम में माननीय जिला एवं सत्र न्यायालय सोलन द्वारा दिनांक 23-06-2023 को भगौड़ा अपराधी घोषित किया गया था।

मामले की छानबीन के दौरान पाया गया था कि इस आरोपी ने एक देसी कटटा व 03 रौंद बेचे थे तथा वारदात के उपरांत आरोपी अपनी गिरफतारी से बचने के लिए फरार हो गया था, जिसकी लगातार तलाश की जा रही थी। बताया जाता है कि आरोपी अपनी गिरफ़्तारी से बचने के लिए बार-2 अपने ठिकाने बदल रहा था। गिरफतार आरोपी को आज माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है। जानकारी मिली है कि आरोपी को UP पुलिस द्वारा एक अभियोग धारा 4,5,25 शस्त्र अधिनियम थाना भवन शामली में भी गिरफ्तार किया जा चुका है । मामले में जांच अभी जारी है।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।