सोलन के कंडाघाट कॉलेज में साइबर क्राइम पर विशेष कार्यक्रम आयोजित

Photo of author

By Hills Post

सोलन: सामाजिक संस्था ACT Humane फाउंडेशन द्वारा आज कंडाघाट डिग्री कॉलेज में साइबर क्राइम को लेकर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सामाजिक संस्था को सोलन पुलिस का भी साथ मिला। कार्यक्रम में सोलन पुलिस साइबर सेल ने कॉलेज के बच्चों के साथ साइबर अपराध को लेकर चर्चा की और बच्चों के मन मे आए सवालों के जवाबों को भी जाना।

उन्होंने बताया कि यदि कोई व्यक्ति साइबर क्राइम का शिकार हो जाता है तो उसे कैसे जागरूकता दिखाते हुए कदम उठाने चाहिए। इसी के साथ उन्हें यह जानकारी भी दी गई कि सोशल मीडिया एप्प पर किस तरह से अपनी सिक्योरिटी सुनिश्चित करनी चाहिए।

साइबर सिक्योरिटी और ए.आई. एक्सपर्ट ने साइबर अपराध और ए.आई. के दुष्प्रभाव के बारे में बच्चों को जागरूक किया और बताया कि इससे कैसे बचा जा सकता है। आने वाले दिनों में भी जिला के अन्य विश्वविद्यालयों और स्कूलों में भी इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहेंगे।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।