सोलन के गुरुकुल स्कूल में CBSE की दो दिवसीय कार्यशाला संपन्न

Photo of author

By Hills Post

सोलन: गुरुकुल इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सोलन में सी.बी.एस.ई.-सी.ओ.ई. पंचकूला के सहयोग से माध्यमिक स्तर पर कौशल आधारित मूल्यांकन प्रणाली विषय पर आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला रविवार को सफलतापूर्वक संपन्न हो गई। 22 और 23 नवंबर को आयोजित इस कार्यशाला में गुरुकुल सहित क्षेत्र के कई प्रतिष्ठित स्कूलों के शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और आधुनिक शिक्षा प्रणाली की बारीकियों को समझा।

इस विशेष प्रशिक्षण सत्र में सॉलिटेयर इंटरनेशनल स्कूल, पंचकूला की प्रिंसिपल और मुख्य संसाधन व्यक्ति ज्योति भगत ने अपने 20 वर्षों के अनुभव को साझा करते हुए शिक्षकों को छात्र-केंद्रित अधिगम और प्रोजेक्ट-आधारित शिक्षण तकनीकों के बारे में विस्तार से बताया। वहीं, दूसरे विशेषज्ञ और इतिहास के प्रवक्ता राम शर्मा ने शिक्षकों को कौशल आधारित प्रश्न पत्र तैयार करने और मूल्यांकन की व्यावहारिक प्रक्रिया का प्रशिक्षण दिया। दोनों विशेषज्ञों ने जोर देकर कहा कि रटंत विद्या की जगह अब छात्रों की दक्षता और कौशल विकास पर ध्यान केंद्रित करना समय की मांग है।

विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. लखविंदर कौर अरोड़ा ने कार्यशाला के सफल आयोजन के लिए सी.बी.एस.ई. पंचकूला का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रम न केवल शिक्षकों की पेशेवर दक्षता को बढ़ाते हैं, बल्कि शिक्षा की गुणवत्ता में भी सुधार लाते हैं। उन्होंने शिक्षकों के सीखने के जज्बे की सराहना करते हुए कहा कि सामूहिक प्रयास और निरंतर सीखने की संस्कृति ही गुरुकुल को शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी बनाए रखेगी।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।