सोलन के दून को CM ₹383 करोड़ की सौगात, बद्दी को मिला मिनी सचिवालय और ISBT

Photo of author

By Hills Post

सोलन: मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने सोलन जिला के दून विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों को गति देते हुए 383 करोड़ रुपये की 12 बड़ी परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान मुख्यमंत्री ने क्षेत्र की जनता को बेहतर स्वास्थ्य, सड़क और शिक्षा सुविधाओं का तोहफा दिया।

मुख्यमंत्री ने 86 करोड़ रुपये की लागत से बनी बद्दी-साई-रामशहर सड़क का उद्घाटन किया, जिससे यातायात सुगम होगा। स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूती देते हुए उन्होंने बद्दी के नागरिक अस्पताल (10.64 करोड़ रुपये) और बरोटीवाला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (3.15 करोड़ रुपये) के नए भवनों का भी लोकार्पण किया। इसके अलावा, दून क्षेत्र में 15.78 करोड़ रुपये के ट्यूबवेल और शिक्षा खंड बद्दी में चार नए प्राथमिक विद्यालयों का भी उद्घाटन किया गया।

ISBT और मिनी सचिवालय की रखी आधारशिला

भविष्य की जरूरतों को देखते हुए मुख्यमंत्री ने कई बड़ी परियोजनाओं की नींव रखी। इनमें बद्दी में 40 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला आईएसबीटी (ISBT) और 37.67 करोड़ रुपये का मिनी सचिवालय भवन शामिल है।

इसके साथ ही, बद्दी में बिजली व्यवस्था सुधारने के लिए 73.21 करोड़ रुपये की विद्युत आपूर्ति योजना, 63.73 करोड़ रुपये की बद्दी-शीतलपुर-जगातखाना सड़क, 37.10 करोड़ रुपये की सीवरेज योजना और कल्याणपुर में 5 करोड़ रुपये से बनने वाले राजीव गांधी डे-बोर्डिंग स्कूल का शिलान्यास भी किया गया।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।