सोलन के परवाणू में 101.32 ग्राम चिट्टा के साथ अमृतसर के दो युवक गिरफ्तार

Photo of author

By Hills Post

सोलन: जिला पुलिस द्वारा नशे के खात्मे के लिए अपनाई गई जीरो टॉलरेंस नीति के तहत नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान को एक और बड़ी सफलता मिली है। जिला पुलिस की विशेष अन्वेषण इकाई (SIU) ने परवाणू क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए पंजाब के अमृतसर से आए दो नशा तस्करों को भारी मात्रा में हेरोइन (चिट्टा) के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से कुल 101.32 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया है, जिसे वे परवाणू में सप्लाई करने की फिराक में थे। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें 5 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।

घटनाक्रम के अनुसार, 9 जनवरी 2026 को एसआईयू की टीम परवाणू क्षेत्र में गश्त और अपराधों की रोकथाम के लिए तैनात थी। इसी दौरान टीम को गुप्त और पुख्ता सूचना मिली कि चंडीगढ़ की तरफ से एक किराए की टैक्सी में दो युवक सवार होकर आ रहे हैं, जिनके पास नशे की बड़ी खेप है।

सूचना मिलते ही टीम ने तत्परता दिखाते हुए नाकाबंदी की और उक्त टैक्सी को रोक लिया। तलाशी लेने पर उसमें सवार मंदीप सिंह (22) पुत्र त्रिलोक सिंह और लवजीत (20) पुत्र कश्मीर सिंह, दोनों निवासी गांव रजोलपुर कलर, जिला अमृतसर (पंजाब) के पास से 101.32 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।

पुलिस ने परवाणू थाने में एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 और 29 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि आरोपी इस नशे की खेप को परवाणू और आसपास के क्षेत्रों में खपाने के उद्देश्य से लाए थे। पुलिस अब रिमांड के दौरान आरोपियों से पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि वे यह नशा कहां से लाए थे और यहां उनके संपर्क में कौन-कौन लोग हैं। साथ ही, उनके पुराने आपराधिक रिकॉर्ड की भी गहनता से जांच की जा रही है।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।