सोलन: हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल ने सोलन विधानसभा क्षेत्र के शिक्षा जगत को एक बड़ी सौगात दी है। राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ममलीग के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए डॉ. शांडिल ने घोषणा की कि इस विद्यालय को शीघ्र ही ‘राजीव गांधी डे-बोर्डिंग स्कूल’ के रूप में स्तरोन्नत किया जाएगा। इस महत्वकांक्षी परियोजना के लिए सरकार ने 1.50 करोड़ रुपये की पहली किस्त भी स्वीकृत कर दी है। इसके साथ ही, उन्होंने घोषणा की कि विद्यालय में आगामी शैक्षणिक सत्र से केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) का पाठ्यक्रम भी शुरू कर दिया जाएगा, जिससे ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा मिल सकेगी।

छात्रों और अभिभावकों को संबोधित करते हुए डॉ. शांडिल ने कहा कि आज का युग कड़ी प्रतिस्पर्धा का है, जहां शिक्षा और कठिन परिश्रम ही सफलता का एकमात्र आधार हैं। उन्होंने प्रदेश सरकार की कल्याणकारी नीतियों का जिक्र करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में सरकार वंचित वर्गों के उत्थान के लिए संवेदनशील है। उन्होंने ‘मुख्यमंत्री सुखाश्रय योजना’ का विशेष उल्लेख किया, जिसके तहत सरकार ने करीब 6,000 बेसहारा बच्चों को ‘चिल्ड्रन ऑफ द स्टेट’ के रूप में अपनाया है। सरकार इन बच्चों की 27 वर्ष की आयु तक शिक्षा और पालन-पोषण का पूरा खर्च उठा रही है।
कार्यक्रम के दौरान नशे के खिलाफ भी मंत्री ने कड़ा संदेश दिया। उन्होंने युवाओं का आह्वान किया कि वे न केवल स्वयं नशे से दूर रहें, बल्कि अपने साथियों को भी इस दलदल में फंसने से बचाएं। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित जनसमूह को प्रदेश सरकार के ‘चिट्टा मुक्त प्रदेश अभियान’ के तहत नशा न करने की शपथ भी दिलाई। समारोह में डॉ. शांडिल ने शैक्षणिक और अन्य गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्रों को पुरस्कृत किया और स्कूल प्रशासन को अपनी ऐच्छिक निधि से 31 हजार रुपये देने की घोषणा की।
इससे पूर्व, विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेश चौहान ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। स्कूली बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर समां बांधा। इस मौके पर एसडीएम कंडाघाट गोपाल चंद शर्मा, बीएमओ डॉ. अजय, पंचायत प्रधान हरी दत्त ठाकुर, कांग्रेस नेता कर्नल संजय शांडिल सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति और अभिभावक उपस्थित रहे।