सोलन: सोलन शहर में नारी स्वाभिमान के लिए कार्य करने वाले संरक्षिका संस्थान ने शनिवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया। इस अवसर पर कार्यकारी प्रधान कौमुदी ढल और सचिव रश्मिी पांडे विशेष रूप से मौजूद रही। इस अवसर पर बोलते हुए कौमुदी ढल ने कहा कि संस्था ने कन्या शिक्षा का संकल्प लिया है ।

कौमुदी ढल ने कहा कि संरक्षिका संस्था शिक्षा के साथ-साथ स्वच्छता पर भी बल देगी। इसके अलावा झुग्गी झोपडिय़ों में रहने वाले बच्चों को शिक्षा से जोडऩे की दिशा में भी कार्य किया जा रहा है। इस अवसर पर राज शर्मा, गार्गी डोगरा, कमला बंसल, कमलेश गुप्ता, मोनिका कुमार, कृष्णा, राजेश ठाकुर, एम.एल. गुप्ता, रमेश अधीर, गीता कौर, सुनीता ऑबरॉय और मीना सांगा भी उपस्थित रही।