सोलन: नशा माफिया के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाते हुए सोलन पुलिस ने रविवार रात एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस चौकी शहर सोलन की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर चंबाघाट के समीप बेर पानी स्थित एक होम स्टे में अचानक दबिश दी। इस छापेमारी के दौरान पुलिस ने होम स्टे के एक कमरे में ठहरे दो युवकों और एक युवती को मादक पदार्थ के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। तलाशी लेने पर आरोपियों के कब्जे से 2.70 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) बरामद किया गया। पुलिस की इस कार्रवाई से होम स्टे संचालकों और नशा करने वालों में हड़कंप मच गया है।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान स्थानीय और बाहरी जिले के निवासियों के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों में नरेंदर कुमार (31) निवासी गांव सलोगड़ा (सोलन), विक्रांत भरद्वाज (26) निवासी गांव साधुपुल (कंडाघाट, सोलन) और एक युवती सुष्मिता कौशल (28) निवासी गांव भरनाल, तहसील बलद्वाड़ा (मंडी) शामिल हैं। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत पुलिस थाना सदर सोलन में मामला दर्ज कर लिया है और उन्हें हिरासत में ले लिया है।
मामले की जांच कर रहे अधिकारियों के अनुसार, पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि होम स्टे में यह नशा कहां से लाया गया था और क्या इसमें कोई बड़ा सप्लायर शामिल है। पुलिस तीनों आरोपियों से गहनतापूर्वक पूछताछ कर रही है। इसके साथ ही, उनके पुराने आपराधिक रिकॉर्ड को भी खंगाला जा रहा है ताकि यह साफ हो सके कि वे पहले भी नशा तस्करी या सेवन के मामलों में संलिप्त रहे हैं या नहीं। पुलिस का कहना है कि नशा तस्करों और इसका सेवन करने वालों के खिलाफ भविष्य में भी ऐसी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।