सोलन कॉलेज और हॉस्टल अब सौर ऊर्जा से होंगे रोशन, विकास कार्यों पर हुई बैठक

Photo of author

By Hills Post

सोलन: राजकीय महाविद्यालय सोलन में मंगलवार को विकास कार्यों को गति देने के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण संयुक्त बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में ओल्ड स्टूडेंट्स एसोसिएशन (OSA), पेरेंट्स टीचर्स एसोसिएशन (PTA), आईक्यूएसी (IQAC) और छात्र संघ (CSCA) के सदस्यों ने हिस्सा लिया। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. मनीषा कोहली की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में कॉलेज के इंफ्रास्ट्रक्चर और शैक्षणिक माहौल को बेहतर बनाने पर विस्तार से चर्चा की गई।

बैठक में प्राचार्या डॉ. मनीषा कोहली ने एक अहम जानकारी साझा करते हुए बताया कि जल्द ही कॉलेज भवन और छात्रावास में सोलर सिस्टम स्थापित किए जाएंगे। बिजली की बचत और हरित ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए इस परियोजना की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि कॉलेज प्रशासन विद्यार्थियों को आधुनिक सुविधाएं देने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है। डॉ. कोहली ने कॉलेज के विकास में पूर्व छात्रों, अभिभावकों और छात्र प्रतिनिधियों से सक्रिय सहयोग की अपील की।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।