सोलन कॉलेज की 64वीं एथलेटिक मीट, BA के निर्भय और दिव्यांका बने बेस्ट एथलीट

Photo of author

By Hills Post

सोलन: ठोडो ग्राउंड में 6 दिसंबर को सोलन कॉलेज की 64वीं वार्षिक एथलेटिक मीट का शानदार आयोजन किया गया। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. मनीषा कोहली ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ किया। इस दौरान ट्रैक एवं फील्ड के 27 अलग-अलग इवेंट्स में करीब 300 छात्र-छात्राओं ने पूरे जोश के साथ हिस्सा लिया।

विजेताओं को पुरस्कृत करते हुए प्राचार्या डॉ. मनीषा कोहली ने युवाओं को नशे और कुप्रवृत्तियों से दूर रहने की नसीहत दी। उन्होंने कहा कि खेल न केवल अनुशासन और टीम भावना सिखाते हैं, बल्कि जीवन की चुनौतियों का सामना करने की क्षमता भी विकसित करते हैं। आयोजन सचिव डॉ. रवि राम ने सफल आयोजन के लिए सभी का धन्यवाद किया।

प्रतियोगिता के समापन पर बीए प्रथम वर्ष के निर्भय (पुरुष वर्ग) और बीए प्रथम वर्ष की दिव्यांका (महिला वर्ग) को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बेस्ट एथलीट के खिताब से नवाजा गया।

प्रतियोगिता के प्रमुख परिणाम:

पुरुष वर्ग: लॉन्ग जंप और शॉटपुट में निर्भय ने पहला स्थान हासिल किया, जबकि डिस्कस थ्रो में अनिल प्रथम रहे। दौड़ मुकाबलों में 3000 मीटर में अजय, 1500 मीटर में सुशील, 400 मीटर और 200 मीटर में मनीष ने बाजी मारी। जैवलिन थ्रो में विशाल अव्वल रहे।

महिला वर्ग: दिव्यांका ने शॉटपुट, डिस्कस थ्रो और 200 मीटर दौड़ में पहला स्थान प्राप्त किया। वहीं, अंजलि चौहान ने 3000 मीटर और 1500 मीटर दौड़ में गोल्ड मेडल जीता। जैवलिन थ्रो में सुमन लता, 400 मीटर दौड़ में मोनिका और हाई जंप में दिव्यांका ने जीत दर्ज की।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।