सोलन: राजकीय महाविद्यालय सोलन के वाणिज्य विभाग ने आज छात्रों के लिए एक विशेष सेमिनार का आयोजन किया, जिसका विषय “ग्लोबल अवसरों की खोज: अंतर्राष्ट्रीय अकाउंटिंग में करियर निर्माण” था। इस कार्यक्रम का मकसद छात्रों को देश की सीमाओं से बाहर निकलकर अकाउंटिंग के क्षेत्र में करियर बनाने के लिए प्रेरित करना था।
सेमिनार में TIMA (एरेन आईटी सॉल्यूशंस) के विशेषज्ञ साहिल वर्मा और सीए श्वेत कोमल ने छात्रों का मार्गदर्शन किया। साहिल वर्मा ने बताया कि ग्लोबल मार्केट में भारतीय अकाउंटिंग प्रोफेशनल्स की मांग तेजी से बढ़ रही है। उन्होंने छात्रों को विदेशों में नौकरी पाने के लिए जरूरी स्किल्स और ग्लोबल सर्टिफिकेशन के महत्व के बारे में समझाया।

वहीं सीए श्वेत कोमल ने इंटरनेशनल फाइनेंशियल रिपोर्टिंग और टैक्सेशन में मौजूद अवसरों पर बात की। उन्होंने छात्रों को बताया कि सही ट्रेनिंग और गाइडेंस से वे कैसे एक सफल इंटरनेशनल अकाउंटेंट बन सकते हैं।
कार्यक्रम का सफल संचालन प्रो. वंदना गुप्ता, प्रो. अंकुर सूद और प्रो. जीना गुप्ता ने किया। यह सत्र छात्रों के लिए बेहद जानकारीपूर्ण रहा।