सोलन कॉलेज के छात्रों को रेडियो स्टेशन पर मिलेगी ट्रेनिंग, हुआ MOU

Photo of author

By Hills Post

सोलन: राजकीय महाविद्यालय सोलन के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के छात्रों के लिए मीडिया में करियर की राहें और भी आसान हो गई हैं। शनिवार को महाविद्यालय ने सोलन स्थित एम.एस. पवार इंस्टीट्यूट ऑफ कम्युनिकेशन एंड मैनेजमेंट के साथ एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (MOU) पर हस्ताक्षर किए। इस समझौते के तहत, अब कॉलेज के छात्रों को पवार संस्थान के कम्युनिटी रेडियो स्टेशन और स्टूडियो में प्रैक्टिकल ट्रेनिंग और इंटर्नशिप करने का अवसर मिलेगा।

यह समझौता “मीडिया में करियर की संभावनाएं” (Career Prospects in Media) विषय पर आयोजित एक ओरिएंटेशन कार्यशाला के दौरान किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. मनीषा कोहली ने कहा कि यह कौशल अर्जन का युग है और मास मीडिया में करियर की अपार संभावनाएं हैं। इस एम.ओ.यू. के माध्यम से दोनों संस्थान मिलकर छात्रों को डिजिटल मीडिया, वीडियो एडिटिंग, ग्राफिक डिजाइनिंग, फिल्म मेकिंग, और रेडियो जॉकी जैसी विधाओं में विशेषज्ञता प्रदान करेंगे।

संस्थान के दरवाजे छात्रों के लिए हमेशा खुले: डॉ. पवार

मुख्य वक्ता और एम.एस. पवार मीडिया संस्थान के निदेशक, डॉ. बी.एस. पवार ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि मीडिया क्षेत्र में हर विद्यार्थी के लिए अवसर मौजूद हैं। उन्होंने छात्रों को अपने कम्युनिटी रेडियो और संस्थान में आने का खुला निमंत्रण देते हुए कहा कि हमारा संस्थान सभी छात्रों के लिए ओपन एक्सेस प्रदान करता है, जिससे वे अपनी क्षमताओं के अनुरूप क्षेत्र चुनकर इंटर्नशिप कर सकते हैं और करियर में आगे बढ़ सकते हैं।

इस अवसर पर पवार संस्थान के वीडियो फैकल्टी अमन बागड़ी और कम्युनिटी रेडियो स्टेशन इंचार्ज अनिल कुमार ने एक प्रेजेंटेशन के माध्यम से छात्रों को मीडिया क्षेत्र की बारीकियों से अवगत कराया। पत्रकारिता एवं जनसंचार विभागाध्यक्ष डॉ. मुकेश कुमार शर्मा ने इस एम.ओ.यू. को दोनों संस्थानों के विद्यार्थियों के लिए अत्यंत उपयोगी बताते हुए सभी का धन्यवाद किया।

कार्यक्रम में डॉ. जगदीश चंद, डॉ. चमन शर्मा, डॉ. अनिल ठाकुर, डॉ. दीपक गुप्ता, डॉ. बी.एन. कमल, डॉ. सतीश ठाकुर, डॉ. सुध्यान नेगी, डॉ. प्रमोद ठाकुर, डॉ. रमेश कुमार, डॉ. घनश्याम सोनी, डॉ. अंकुर सुद सहित अन्य शिक्षकगण, गैर-शिक्षक वर्ग एवं महाविद्यालय के समस्त विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।