सोलन: राजकीय महाविद्यालय (जीसी) सोलन के विद्यार्थियों ने राजकीय महाविद्यालय राजगढ़ में आयोजित अंतर-महाविद्यालय ‘एड्स दिवस कार्यक्रम’ में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। सोलन के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कई पुरस्कार जीते और महाविद्यालय का नाम रोशन किया।

विजेताओं की सूची में विनीत कश्यप ने दोहरा प्रदर्शन करते हुए पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में पहला और नारा लेखन (स्लोगन राइटिंग) में दूसरा स्थान हासिल किया। वहीं, भाषण प्रतियोगिता (डिक्लेमेशन) में भी सोलन कॉलेज की पारुल कुमारी ने दूसरा और दामिनी सोनी ने तीसरा स्थान प्राप्त कर अपनी वक्तृत्व कला का परिचय दिया।
इस उपलब्धि पर महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. मनीषा कोहली ने सभी विजेताओं की कड़ी मेहनत और समर्पण की सराहना की। उन्होंने कहा कि इन विद्यार्थियों ने पूरे कॉलेज को गौरवान्वित किया है और उन्हें भविष्य में भी ऐसी प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया।