सोलन कॉलेज में NCC कैडेट्स ने जमाया रंग, नाटी और किन्नौरी नृत्य ने मोहा मन

Photo of author

By Hills Post

सोलन: राजकीय महाविद्यालय सोलन में शनिवार को NCC दिवस पूरे जोश और उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर कॉलेज परिसर में कैडेट्स और संकाय सदस्यों की सक्रिय भागीदारी देखने को मिली। कार्यक्रम में प्रो. निवेदिता पाठक ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की, जबकि असिस्टेंट फील्ड ऑफिसर चुन्नीलाल गुप्ता और हवलदार कुलदीप सिंह गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में उपस्थित रहे।

इस विशेष मौके पर आयोजित भाषण, रंगोली और वाद-विवाद प्रतियोगिताओं में कैडेट्स ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया, जिसके बाद विजेताओं को मंच पर सम्मानित भी किया गया। समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी धूम रही, जहां कैडेट्स ने सोलो डांस, स्किट और ग्रुप सॉन्ग के साथ-साथ पारंपरिक किन्नौरी नृत्य और सामूहिक नाटी प्रस्तुत कर दर्शकों की खूब वाहवाही बटोरी।

कार्यक्रम के दौरान सीटीओ डॉ. भारती गुप्ता और डॉ. ईश्वर दत्त ने कैडेट्स को संबोधित करते हुए उन्हें अनुशासन, सेवा और नेतृत्व के गुणों को अपने दैनिक जीवन में उतारने के लिए प्रेरित किया। समारोह का समापन विजेताओं के सम्मान और राष्ट्रगीत के साथ हुआ।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।