सोलन: राजकीय महाविद्यालय सोलन में गुरुवार को रेड रिबन क्लब के छात्रों ने एचआईवी-एड्स जागरूकता को लेकर एक प्रभावशाली नुक्कड़ नाटक का मंचन किया। इस प्रस्तुति का मुख्य उद्देश्य समाज में इस बीमारी से जुड़ी भ्रांतियों को दूर करना और लोगों को सुरक्षित व्यवहार अपनाने का संदेश देना था।

चार दिवसीय अभियान का हिस्सा
यह आयोजन कॉलेज में चल रहे चार दिवसीय एचआईवी-एड्स जागरूकता अभियान का हिस्सा है। क्लब के प्रभारी डॉ. प्रेम प्रकाश नेगी ने बताया कि अभियान के तहत 27 नवंबर को छात्रों को डॉक्यूमेंट्री दिखाई गई थी, जबकि 29 नवंबर को इस विषय पर एक विशेष प्रेजेंटेशन दी जाएगी। अभियान का समापन 1 दिसंबर यानी ‘विश्व एड्स दिवस’ पर पोस्टर मेकिंग और क्विज प्रतियोगिताओं के साथ होगा।
कॉलेज प्राचार्या डॉ. मनीषा कोहली और वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. योगेश कुमार ने छात्रों के इस प्रयास की सराहना की। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन छात्रों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करने में अहम भूमिका निभाते हैं। इस मौके पर डॉ. मंजू ठाकुर और डॉ. रमेश कुमार भी विशेष रूप से मौजूद रहे।