सोलन कॉलेज में छात्रों के लिए ‘पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली’ कार्यशाला शुरू

Photo of author

By Hills Post

सोलन: राजकीय महाविद्यालय, सोलन में आज ‘प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना’ के तहत एक विशेष उद्यमिता विकास कार्यक्रम और कार्यशाला का शुभारंभ हुआ। यह कार्यक्रम कॉलेज के करियर काउंसलिंग और प्लेसमेंट सेल और भारत सरकार के कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय के तहत आने वाले राष्ट्रीय उद्यमिता एवं लघु व्यवसाय विकास संस्थान के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है।

कार्यशाला का उद्घाटन करते हुए, कॉलेज की प्राचार्या डॉ. मनीषा कोहली ने विद्यार्थियों को कौशल-आधारित शिक्षा पर जोर देने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि आज का युग कौशल विकास का है और विद्यार्थियों को ऐसी शिक्षा हासिल करनी चाहिए जो उनकी रोजगार क्षमता को बढ़ाए और उन्हें भविष्य के लिए तैयार करे।

करियर काउंसलिंग सेल के संयोजक, डॉ. चमन शर्मा ने बताया कि यह नौ दिवसीय कार्यशाला है, जिसमें कॉलेज के 60 विद्यार्थी भाग ले रहे हैं। इस दौरान, छात्रों को सौर ऊर्जा के उत्पादन, इसके फायदों और अन्य उद्यमशील गतिविधियों के बारे में विस्तार से सिखाया जाएगा।

इस अवसर पर, करियर काउंसलिंग सेल के सदस्य डॉ. दीपक गुप्ता, डॉ. अनिल ठाकुर, डॉ. मुकेश कुमार शर्मा, प्रो. अंकुर सूद, और प्रो. वीरेंद्र गर्ग सहित कई शिक्षक और गैर-शिक्षक कर्मचारी भी मौजूद रहे।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।