सोलन: राजकीय महाविद्यालय सोलन में शनिवार को हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें शास्त्रीय नृत्य, सामूहिक गान और पारंपरिक नाटी की जीवंत प्रस्तुतियों ने समां बांध दिया। यह कार्यक्रम 7 सितंबर से चल रहे हिंदी पखवाड़े का समापन था, जिसके तहत आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कॉलेज की प्राचार्या डॉ. मनीषा कोहली और विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रोफेसर बलदेव ठाकुर उपस्थित रहे। हिंदी विभागाध्यक्ष प्रोफेसर प्रियंका भारद्वाज ने बताया कि हिंदी पखवाड़े के दौरान ‘एक अनकही कहानी: हिंदी कविता’ थीम पर कविता पाठ, भाषण, रंगोली, पोस्टर मेकिंग, बुकमार्क और नारा लेखन जैसी कई प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिनमें छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

समारोह में विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार दिए गए। कविता पाठ में तनुज ठाकुर (प्रथम), आकांक्षा शर्मा (द्वितीय), रोहित कुमार (तृतीय), भाषण प्रतियोगिता में साक्षी ठाकुर (प्रथम), विजय लक्ष्मी (द्वितीय), पारुल (तृतीय), पोस्टर मेकिंग में हर्ष (प्रथम), विनीत (द्वितीय), भारती (तृतीय), रही।
विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर बलदेव ठाकुर ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि हिंदी अंगद के पांव की भाषा है, यह हमारे व्यवहार की भाषा है जिसे कभी डिगाया नहीं जा सकता। सभी को इससे जुड़ना चाहिए।
मुख्य अतिथि प्राचार्या डॉ. मनीषा कोहली ने छात्रों को अपनी जड़ों से जुड़े रहने और हिंदी साहित्य को वैश्विक स्तर पर समझने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने हिंदी पखवाड़े के सफल आयोजन के लिए विभागाध्यक्ष डॉ. प्रियंका भारद्वाज और प्रोफेसर मनोज कुमार को बधाई दी और छात्रों के प्रयासों की जमकर सराहना की।