सोलन कॉलेज में मनाया गया विश्व स्काउट स्कार्फ दिवस

Photo of author

By Hills Post

सोलन: राजकीय महाविद्यालय, सोलन में विश्व स्काउट स्कार्फ दिवस पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. मनीषा कोहली ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस अवसर पर, महाविद्यालय की रोवर-रेंजर यूनिट द्वारा कई गतिविधियों का आयोजन किया गया। रेंजर यामिनी ठाकुर ने मंच संचालन की जिम्मेदारी संभाली। रोवर पारस चौहान ने स्काउट एंड गाइड के इतिहास पर विस्तार से प्रकाश डाला, जबकि रेंजर श्रुति ने इस दिवस के महत्व को समझाया। इसके अतिरिक्त, रेंजर अंशिका ने रोवर-रेंजर यूनिट में शामिल होने के फायदों पर विस्तृत चर्चा की।

यूनिट के सदस्यों ने कॉलेज परिसर में सफाई अभियान भी चलाया और पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी चिंता को शब्दों में पिरोने का सराहनीय प्रयास किया।
कार्यक्रम के तहत, नए सदस्यों के लिए पंजीकरण, ‘स्काउट पहनो’ अभियान, पोस्टर-स्लोगन प्रतियोगिता, और स्काउटिंग-गाइडिंग जागरूकता रैली जैसे विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए।

अंत में, रोवर लीडर डॉ. एन. आर. कश्यप ने मुख्य अतिथि का धन्यवाद किया और उनसे यूनिट को निरंतर सहयोग प्रदान करने का अनुरोध किया। इस मौके पर रेंजर लीडर डॉ. प्रीति पॉल, प्रोफेसर निवेदिता पाठक, डॉ. अनिल ठाकुर, डॉ. प्रेम प्रकाश, डॉ. सतीश ठाकुर, डॉ. रमेश कुमार, और प्रोफेसर प्रमोद कुमार सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।