सोलन कॉलेज में रेड रिबन क्लब का 4 दिवसीय अभियान संपन्न

Photo of author

By Hills Post

सोलन: राजकीय महाविद्यालय सोलन में रेड रिबन क्लब द्वारा विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष्य में चलाए जा रहे चार दिवसीय जागरूकता अभियान का सोमवार को समापन हुआ। अंतिम दिन छात्रों ने पोस्टर मेकिंग, वाद-विवाद, लघु नाटिका और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और समाज को जागरूक करने का संकल्प लिया। इस चार दिवसीय कार्यक्रम के तहत 27 नवंबर को डॉक्यूमेंट्री स्क्रीनिंग, 28 नवंबर को नुक्कड़ नाटक और 29 नवंबर को प्रेजेंटेशन सत्र आयोजित किए गए थे, जबकि आज अंतिम दिन विभिन्न प्रतियोगिताओं के जरिए छात्रों ने अपनी प्रतिभा दिखाई।

प्रतियोगिताओं के परिणामों पर नजर डालें तो वाद-विवाद प्रतियोगिता में बीएससी द्वितीय वर्ष की सिमरन ने प्रथम, बीएससी तृतीय वर्ष की परवरिश ने द्वितीय और बीएससी द्वितीय वर्ष के पतंजलि ने तृतीय स्थान हासिल किया। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में बीएससी तृतीय वर्ष की सृष्टि पहले, बीएससी प्रथम वर्ष की किंजल दूसरे और बीएससी द्वितीय वर्ष की सोनल तीसरे स्थान पर रहीं। वहीं, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में संस्कृति, गायत्री और यशस्वी की टीम (टीम 2) ने बाजी मारते हुए पहला स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा राहुल, निवेदिता और स्वरित की टीम (टीम 4) दूसरे स्थान पर रही, जबकि सुजल, सानिया और दिक्षांत की टीम (टीम 1) ने तीसरा स्थान हासिल किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कॉलेज की प्राचार्या डॉ. मनीषा कोहली ने सभी विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए और कहा कि एड्स जागरूकता केवल एक दिन का विषय नहीं, बल्कि समाज के प्रति सतत जिम्मेदारी है। इस अवसर पर निर्णायक मंडल की भूमिका डॉ. एन. आर. कश्यप और डॉ. प्रियंका मुल्तानी ने निभाई। रेड रिबन क्लब के प्रभारी डॉ. प्रेम प्रकाश नेगी, सदस्य डॉ. मंजू ठाकुर और डॉ. रमेश कुमार ने विद्यार्थियों के उत्साह की प्रशंसा की। कार्यक्रम के अंत में डॉ. प्रेम प्रकाश नेगी ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया और सभी प्रतिभागियों को एड्स जागरूकता की शपथ दिलाई गई।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।