सोलन: राजकीय महाविद्यालय सोलन में शुक्रवार को SCERT सोलन द्वारा आयोजित 6-दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला के तहत लैब अटेंडेंट्स और जूनियर लैब अटेंडेंट्स ने प्रयोगशालाओं की बारीकियां सीखीं। इस दौरान प्रतिभागियों को लैब विजिट करवाया गया, जहां उन्हें उपकरणों के रखरखाव और सुरक्षा प्रक्रियाओं का व्यावहारिक ज्ञान दिया गया।

कार्यशाला में थ्योरी के साथ-साथ ‘हैंड्स-ऑन’ प्रैक्टिकल ट्रेनिंग पर विशेष जोर दिया जा रहा है। कॉलेज के विषय-विशेषज्ञों डॉ. प्रेम प्रकाश नेगी, डॉ. मंजू ठाकुर, डॉ. रमेश कश्यप और डॉ. ईश्वर दत्त ने प्रतिभागियों को फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी लैब के उपकरणों के सही उपयोग और रखरखाव के बारे में विस्तार से बताया।
SCERT सोलन की प्राचार्या रजनी संख्यान ने बताया कि यह विशेष ट्रेनिंग साल में दो बार आयोजित की जाती है। इस बार के सत्र में सोलन, शिमला, सिरमौर, ऊना, बिलासपुर और किन्नौर जिलों से कुल 38 लैब अटेंडेंट्स और जूनियर लैब अटेंडेंट्स हिस्सा ले रहे हैं। उन्होंने गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज सोलन की प्राचार्या डॉ. मनीषा कोहली का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कॉलेज द्वारा उपलब्ध कराई गई उत्कृष्ट प्रयोगशाला सुविधाओं ने प्रशिक्षण को और अधिक सार्थक एवं प्रभावशाली बनाया।
कार्यक्रम का समन्वयन सुनीता कुमारी और गौरव जोशी ने किया। प्रतिभागियों ने इस पहल की सराहना करते हुए इसे अपने कौशल विकास के लिए अत्यंत लाभकारी बताया।