सोलन: राजकीय महाविद्यालय सोलन में शनिवार को राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) इकाई द्वारा ‘विकसित भारत युवा नेतृत्व संवाद 2026’ विषय पर एक विशेष सत्र का आयोजन किया गया। इसका मुख्य उद्देश्य छात्रों को देश के विकास में योगदान देने के लिए प्रोत्साहित करना था।
इस कार्यक्रम में एनएसएस के क्षेत्रीय निदेशालय, चंडीगढ़ से आए प्रवीण ठाकुर और ललित कुमार डोगरा ने 220 एनएसएस स्वयंसेवियों और छात्रों से सीधा संवाद किया। उन्होंने छात्रों को ‘विकसित भारत युवा नेतृत्व संवाद’ के तहत आयोजित हो रही एक विशेष क्विज प्रतियोगिता के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने छात्रों को बताया कि वे इस क्विज में कैसे भाग ले सकते हैं और इसके नियम क्या हैं।

इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. मनीषा कोहली भी मौजूद रहीं। उन्होंने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम युवाओं को देश के विकास में अपनी भूमिका निभाने के लिए एक बेहतरीन मंच प्रदान करता है।
यह सत्र काफी इंटरैक्टिव रहा, जिसमें छात्रों ने अधिकारियों से कई सवाल पूछे और अपने सुझाव भी दिए। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को यह समझाना था कि एक विकसित भारत के निर्माण में वे कैसे सक्रिय भूमिका निभा सकते हैं। इस दौरान एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. प्रियंका मुल्तानी सहित कई प्रोफेसर भी उपस्थित रहे।