सोलन कॉलेज सोलन में कारगिल विजय दिवस मनाया गया

Photo of author

By Hills Post

सोलन: राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, सोलन की NCC इकाइयों द्वारा आज कारगिल विजय दिवस मनाया गया। यह कार्यक्रम भारतीय सैनिकों की वीरता और बलिदान को सम्मानित करने हेतु आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में कैडेट्स ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए। इसके पश्चात कारगिल युद्ध के महत्व पर आधारित वक्तव्य प्रस्तुत किया गया जिसमें वीर जवानों की साहसगाथा को साझा किया गया।

कारगिल विजय दिवस

कार्यक्रम में कैडेट्स ने एक नाटक ‘ऑपरेशन सिंदूर’, भी प्रस्तुत किया जिसमें युद्ध के दौरान सैनिकों और उनके परिवारों की वीरता और संवेदनाओं को दर्शाया गया। इसके अतिरिक्त कैडेट्स ने एक देशभक्ति पर आधारित शास्त्रीय नृत्य भी प्रस्तुत किया, जिसने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।

इस अवसर पर कॉलेज की प्राचार्या डॉ. मनीषा कोहली मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। इस अवसर पर डॉ. रितु सोनी शर्मा, डॉ. प्रमोद तथा डॉ. रवि राम सहित महाविद्यालय के अन्य संकाय सदस्य भी मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में एनसीसी प्रभारी प्रो. कात्यायनी शर्मा एवं डॉ. आई.डी. शर्मा उपस्थित जनसमूह का धन्यवाद व्यक्त किया।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।