सोलन: खेत में मिला 32 वर्षीय युवक का शव, बीमारी से मौत की आशंका

Photo of author

By Hills Post

सोलन: सोलन के कोठी देवरा निवासी 32 वर्षीय राकेश कुमार की शुक्रवार को मृत्यु हो गई। उनका शव घर के पास ही एक खेत में पड़ा मिला। परिजनों ने किसी पर कोई शक जाहिर नहीं किया है, शुरुआती जांच में मौत का कारण बीमारी माना जा रहा है।

पुलिस चौकी सपरून को क्षेत्रीय अस्पताल सोलन से सूचना मिली कि कोठी देवरा से एक व्यक्ति को मृत अवस्था में लाया गया है। पुलिस टीम ने अस्पताल पहुंचकर जांच शुरू की।

मृतक के पिता कर्मदास ने पुलिस को बताया कि राकेश 6 नवंबर को गाड़ी पर ड्राइवरी करने की बात कहकर घर से निकला था। शुक्रवार सुबह उन्होंने राकेश को घर के पास ही खेत में पड़ा पाया। वे उसे तुरंत इलाज के लिए क्षेत्रीय अस्पताल सोलन ले आए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

परिजनों के अनुसार, राकेश पिछले काफी समय से बिमार था और उसका आईजीएमसी शिमला से इलाज चल रहा था। उसे छाती, किडनी और लीवर में संक्रमण था।

पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा दिया है। बीएनएसएस (BNSS) की धारा 194 के तहत कार्यवाही करते हुए मामले की जांच की जा रही है।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।