सोलन: पत्नी से बहस के बाद 38 वर्षीय व्यक्ति ने की आत्महत्या

Photo of author

By Hills Post

सोलन: पुराना बस अड्डा के पास एक 38 वर्षीय व्यक्ति ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि यह कदम उठाने से पहले उसका अपनी पत्नी के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। मृतक की पहचान ठियोग निवासी श्याम सिंह (38) के रूप में हुई है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार को कंट्रोल रूम पर आत्महत्या की सूचना मिली। शहर पुलिस चौकी की टीम जब मौके पर पहुंची, तो व्यक्ति का शव एक मकान के छज्जे की रेलिंग से लटका हुआ पाया गया।

मौके पर मौजूद परिजनों ने बताया कि श्याम सिंह अपनी पत्नी व बच्चों के साथ सोलन में ही किराए पर रहता था और 18 अक्टूबर को अपने गांव से वापस लौटा था। इस दौरान उसकी पत्नी अपने भाई के क्वार्टर में रह रही थी।

जांच में सामने आया कि रविवार को खाना खाने को लेकर पति-पत्नी के बीच बहस हो गई थी। इसके बाद जब पत्नी कपड़े सुखाने के लिए रेलिंग पर गई, तो पीछे से श्याम सिंह ने प्लास्टिक की तार से फंदा लगा लिया। परिजनों ने यह भी बताया कि दोनों के बीच कुछ समय से अनबन चल रही थी।

पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसे अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया है। मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। मौत के सही कारणों का पता लगाने के लिए बिसरा को जांच के लिए जुन्गा स्थित फॉरेंसिक लैब भेजा गया है। पुलिस ने फिलहाल मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।