सोलन : जिला पुलिस द्वारा नशा तस्करों और भगोड़े अपराधियों के विरुद्ध पिछले दो वर्षों से मिशन मोड में चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत एक और बड़ी सफलता हासिल की गई है। धर्मपुर थाना की पीओ सैल की टीम ने एक भगोड़े अपराधी हरमन सिंह पुत्र जसमीर सिंह, निवासी गांव गाय नियामतपुर, डाकघर व तहसील राजपुरा, जिला पटियाला, पंजाब को गिरफ्तार किया है।
यह गिरफ्तारी 17 जुलाई को की गई जब पुलिस टीम ने आरोपी को पंजाब के राजपुरा क्षेत्र से ढूंढ निकाला। हरमन सिंह वर्ष 2017 से एक आपराधिक मामले में फरार चल रहा था और गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार अपने ठिकाने बदलता रहा।

मामले में परवाणू निवासी अविनाश ने पुलिस थाना धर्मपुर में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि वह अपनी पिकअप गाड़ी में धर्मपुर से परवाणू की ओर जा रहे थे। जब वह कुम्हार हट्टी के समीप पेट्रोल पंप के पास पहुंचे, तो एक तेज़ रफ्तार स्विफ्ट कार (नंबर DL-5CH-9100) ने उनकी पिकअप को जोरदार टक्कर मार दी
टक्कर के बाद, कार में सवार तीन युवक उतरे और उन्होंने अविनाश के साथ मारपीट की, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं। मामले की शिकायत पर पुलिस थाना धर्मपुर में एफआईआर संख्या 71/2017 धारा 279, 323, 325, 34 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया। जांच के दौरान यह स्पष्ट हुआ कि स्विफ्ट कार को चला रहा व्यक्ति हरमन सिंह था।
उक्त मामले में न्यायालय द्वारा आरोपी हरमन सिंह को कई बार पेश होने के आदेश दिए गए थे, लेकिन वह लगातार अनुपस्थित रहा। इसके चलते न्यायालय ने उसे भगोड़ा घोषित कर दिया था। इसके बाद से सोलन पुलिस उसे तलाशने में जुटी हुई थी।
धर्मपुर थाना के पीओ सैल की टीम ने आरोपी की गतिविधियों पर लगातार नजर रखी और अंततः उसे पंजाब के राजपुरा से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।
गिरफ्तारी के बाद आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। मामले में आगे की जांच जारी है।
पुलिस अधीक्षक सोलन के निर्देशानुसार जिले में भगोड़े अपराधियों की धरपकड़ के लिए थाना स्तर पर पीओ सैल गठित किए गए हैं। यह सैल लगातार सक्रियता से भगोड़े अपराधियों की तलाश कर रहे हैं। अब तक इस विशेष अभियान के तहत कुल 5 भगोड़े अपराधियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जा चुका है।