सोलन पुलिस ने नशा तस्कर को 3 महीने की जेल भेजा

Photo of author

By Hills Post

सोलन: नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अपने अभियान में सोलन पुलिस ने एक कुख्यात आदतन नशा तस्कर को प्रिवेंटिव डिटेंशन (निवारक हिरासत) के तहत जेल भेज दिया है। यह कार्यवाही PIT NDPS Act 1988 (Prevention of Illicit Traffic in Narcotic Drugs & Psychotropic Substances) के प्रावधानों के अंतर्गत की गई है। इसका उद्देश्य मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले आदतन अपराधियों को पुनः अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त होने से रोकना है।

सोलन पुलिस ने 38 वर्षीय नीरज शर्मा पुत्र श्री तारा दत्त निवासी गांव मलोग झागली डा. तारा देवी जिला शिमला हिमाचल प्रदेशको कंडाघाट पुलिस की टीम द्वारा धारा 3(1) PIT NDPS Act 1988 के अंतर्गत हिरासत में लेकर 03 महीने के लिए जेल में भेजा गया है। सोलन के पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार नीरज शर्मा मादक पदार्थ की तस्करी का एक आदतन अपराधी है, आरोपी के विरुद्ध मादक पदार्थ अधिनियम के तहत 04 मामले दर्ज है। आरोपी के विरुद्ध 3 मामले पुलिस थाना कंडाघाट तथा 1 मामला जिला शिमला के बालूगंज में पंजीकृत बताए गए है।

नीरज शर्मा से 1 किलोग्राम से ज़्यादा चरस व 8 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया था I आरोपी इन मामलों में जमानत पर था, परन्तु बार-बार नशा तस्करी में सक्रिय रहा और बार-बार पकड़े जाने के बाद भी जेल से जमानत पर बाहर आकर नशा तस्करी कर रहा था ।

सोलन पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी करने वाले ऐसे 13 आदतन अपराधियों को निवारक हिरासत में रखने के लिए हिमाचल प्रदेश सरकार को प्रस्ताव भेजे हैं। पुलिस ने नशा तस्करी के गिरोहों को चलाने वाले 134 नशा तस्करों को बाहरी राज्यों से गिरफ्तार किया है और 56 अंतरराज्यीय नेटवर्कों को तोड़ने का काम किया गया है। तस्करों की नशे से अर्जित 5 करोड़ 50 लाख रू से ज़्यादा की संपत्तियां जब्त की गई हैं।

इससे पहले भी सोलन पुलिस ने कुख्यात नशा तस्कर 40 वर्षीय हितेंदर कुमार उर्फ़ रिंकू पुत्र श्री अनंत राम निवासी क्यार डा. सुझैला तहसील अर्की सोलन हिमाचल प्रदेश को भी इस अधिनियम के अंतर्गत जेल भेजा है। हितेंदर कुमार के विरुध मादक पदार्थ अधिनियम के तहत 4 मामले दर्ज हैं जिनमें 2 मामले पुलिस थाना अर्की, 01 मामला जिला शिमला, बालूगंज व 01 मामला पंजाब राज्य के पुलिस थाना सदर खरड में पंजीकृत पाए गए है जिसमे करीब 88 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया था I

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।