सोलन: स्थानीय पुलिस की एक टीम ने एक निजी बस में सफर कर रहे नेपाली मूल के महिला व पुरुष को भारी मात्रा में अफीम बरामद की है। बताया गया है कि सोलन पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सोलन से शिमला जा रही एक निजी बस में नेपाली मूल के पुरुष और महिला भारी मात्रा में अफीम लेकर जा रहे हैं। प्रारम्भिक जानकारी के अनुसार दोनों पुरुष और महिला यह अफीम नेपाल से हिमाचल लाए थे और शिमला क्षेत्र में इसे बेचने की तैयारी में थे।

गुप्त सूचना के आधार पर सोलन पुलिस ने सलोगड़ा के निकट संदिग्ध बस को रोककर तलाश किया और बस में बैठे दो संदिग्धों की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान आरोपियों के कब्जे से भारी मात्रा में अफीम बरामद की गई। आरोपियों की पहचान शंकर बहादुर (38) व शीरजना बुढा (44) निवासी नेपाल के रूप में हुई है।
दोनों की तलाशी लेने पर उनके कब्जे से कुल 8.184 किलोग्राम अफीम बरामद हुई। पुलिस थाना सदर सोलन में एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया है कि दोनों आरोपी नेपाल से अफीम की तस्करी कर हिमाचल प्रदेश लाए थे और शिमला क्षेत्र में इसकी बिक्री की योजना बना रहे थे।