सोलन में 15 नवंबर को 7 घंटे बिजली रहेगी बंद, ये इलाके होंगे प्रभावित

Photo of author

By Hills Post

सोलन: हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड सोलन ने जरूरी रखरखाव और मरम्मत के काम के चलते 15 नवंबर, 2025 को कई इलाकों में बिजली आपूर्ति बंद रखने की घोषणा की है। यह जानकारी वरिष्ठ अधिशाषी अभियंता राहुल वर्मा ने दी।

उन्होंने बताया कि 15 नवंबर (शनिवार) को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक (कुल 7 घंटे) बिजली बंद रहेगी।

इन इलाकों में नहीं होगी बिजली:

नौणी बाजार, शमरोड़, रंगाह, धारों की धार, कोईघाट, बदलेहच और आसपास के क्षेत्र। दीपक एग्रो, पंडाह, थुरण, जोहड़ी, नौणी विश्वविद्यालय, कालाघाट और आसपास के क्षेत्र।

राहुल वर्मा ने बताया कि यह कटौती बिजली लाइनों के आवश्यक रखरखाव के लिए की जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि अगर मौसम खराब हुआ या कोई और जरूरी कारण हुआ, तो बिजली कटौती के समय या तारीख में बदलाव किया जा सकता है। उन्होंने प्रभावित क्षेत्रों के सभी उपभोक्ताओं से इस दौरान सहयोग की अपील की है।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।