सोलन में 19 मई से होगी प्राकृतिक विधि द्वारा उगाई गई गेंहू की खरीद

Photo of author

By Hills Post

सोलन: जिला में प्राकृतिक खेती को प्रोत्साहन देने के लिए राज्य सरकार की पहल रंग ला रही है। वीरवार को पक्का भरो स्थित नागरिक आपूर्ति निगम के गोदाम में प्राकृतिक विधि से तैयार गेहूं और कच्ची हल्दी की खरीद प्रक्रिया शुरू हुई। पहले ही दिन 37 किसानों से 46 क्विंटल से अधिक गेहूं खरीदी, जिससे किसानों में उत्साह का माहौल है। यह खरीद कृषि विभाग की आतमा परियोजना और नागरिक आपूर्ति निगम के संयुक्त प्रयासों से की जा रही है।

सहायक आयुक्त अपराजिता. चंदेल ने मौके पर मौजूद रहकर किसानों को गेहूं की खरीद की रसीदें – प्रदान कीं और उन्हें उनकी मेहनत का उचित मूल्य मिलने पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक खेती एक सुरक्षित, कम लागत’ और लाभदायक विकल्प है, जिससे किसानों की आय में वृद्धि के साथ-साथ पर्यावरण और मिट्टी की सेहत भी सुधरती है। हमीरपुर में फिलहाल लगभग 20,000 किसान 3,000 हेक्टेयर भूमि पर खेती कर रहे हैं।

उपनिदेशक डा. प्रियंका कंडवाल ने बताया कि प्राकृतिक खेती से तैयार गेहूं का समर्थन मूल्य 60 रुपये प्रति किलोग्राम और अतिरिक्त दो रुपये प्रति किलोग्राम भाड़ा उपदान तय किया गया है। कच्ची हल्दी का मूल्य 90 रुपये प्रति किलोग्राम तय किया गया है। सोलन में प्राकृतिक विधि द्वारा उगाई गई गेंहू की खरीद 19 मई से होगी।

इच्छुक किसान 15 से 25 मई तक रोजाना सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक गेहूं और हल्दी की बिक्री कर सकते हैं। किसानों ने भी इस पहल की सराहना की। शुक्कर खड्ड के सुरेश चंद, ढांगू के सुभाष चंद्र और सुजानपुर की सरिता ठाकुर ने बताया कि प्राकृतिक खेती से अबु उन्हें पहले से ढाई गुना अधिक दाम मिल रहे हैं, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार हो रहा है।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।