सोलन: बेरोजगार युवाओं के लिए सोलन जिला रोजगार कार्यालय एक सुनहरा अवसर लेकर आया है। जिला रोजगार अधिकारी जगदीश कुमार ने जानकारी दी कि आगामी 06 फरवरी, 2026 को सोलन स्थित जिला रोजगार कार्यालय में एक विशाल कैंपस इंटरव्यू का आयोजन किया जाएगा, जिसके माध्यम से निजी क्षेत्र की नामी कंपनियों में कुल 297 पद भरे जाएंगे।

इस भर्ती अभियान में बद्दी, नालागढ़ और कंडाघाट की चार प्रमुख कंपनियां भाग ले रही हैं। इसमें मैसर्स ईस्टमैन ऑटो एंड पावर लिमिटेड नालागढ़ द्वारा सर्वाधिक 150 पद (आईटीआई और नॉन-आईटीआई) भरे जाएंगे। इसके अलावा, विंसम टेक्सटाइल इंडस्ट्रीज बद्दी में हेल्पर, फिटर और इलेक्ट्रिशियन सहित 115 पद, वीनस रेमेडीज लिमिटेड बद्दी में 25 पद और क्लब महिंद्रा कंडाघाट में 7 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।
जिला रोजगार अधिकारी ने पात्रता मानदंडों को स्पष्ट करते हुए बताया कि इन पदों के लिए 10वीं, 12वीं, आईटीआई (सभी ट्रेड), होटल मैनेजमेंट (HM) और बी.फार्मा पास अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। आवेदकों की आयु सीमा 20 से 38 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इच्छुक उम्मीदवारों को विभागीय पोर्टल ‘ई.ई.एम.आई.एस.’ (EEMIS) पर अपनी प्रोफाइल रजिस्टर करनी होगी और वहां अधिसूचित रिक्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
यह अनिवार्य है कि उम्मीदवार का नाम रोजगार कार्यालय में पंजीकृत हो। सभी पात्र अभ्यर्थियों को अपने मूल प्रमाण पत्रों और दस्तावेजों के साथ 6 फरवरी को सुबह 10:30 बजे जिला रोजगार कार्यालय सोलन पहुंचना होगा। विभाग ने स्पष्ट किया है कि इंटरव्यू में आने के लिए कोई यात्रा भत्ता (TA/DA) देय नहीं होगा।