सोलन: जिला की कंडाघाट पुलिस टीम ने चिट्टा तस्करी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। कार्रवाई के दौरान कंडाघाट पुलिस 5.15 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) बरामद किया है, जबकि नशे की तस्करी में उपयोग की जा रही i20 को जब्त कर लिया है।

यह घटना 16 जुलाई की है, जब पुलिस थाना कंडाघाट की एक टीम थाना क्षेत्र में गश्त व अपराधों की रोकथाम हेतू मौजूद थी। पुलिस टीम को गुप्त सूत्रों से सूचना मिली कि गाय-बघाश लिंक रोड की तरफ से गाडी i20 आ रही है। कार में दो लोग सवार बताए गए, जिनके पास काफी मात्रा में चिट्टा (हेरोईन) बताया गया था, जानकारी के अनुसार ये लोग चिट्टा कंडाघाट के क्षेत्र में इसे बेचने की फिराक में थे।
सूचना के आधार पर पुलिस थाना कंडाघाट की पुलिस टीम ने तुरंत कार्यवाही करते हुए तुरंत नाकाबन्दी करके उक्त गाड़ी को चैक किया। पुलिस ने गाड़ी में बैठे दो लोगों 33 वर्षीय गौरव शर्मा पुत्र श्री सुरेश शर्मा निवासी गाव पुजारली डाकखाना व तहसील कण्डाघाट जिला सोलन व 40 वर्षीय दयाल दत पुत्र श्री चैन सिंह निवासी गाव वाकना तनिहार डाकखाना वाकना तह. कंडाघाट जिला सोलन को 5.15 ग्राम चिट्टा (हेरोईन) सहित गितफ़्तार किया है।
पुलिस थाना कंडाघाट में यह मामला दर्ज किया गया है। जांच के दौरान यह भी पाया गया कि गिरफ़्तार दोनों आरोपियों में से एक आरोपी गौरव शर्मा पहले भी आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहा है, उसके विरुद्ध पुलिस थाना कंडाघाट में 2 मामले दर्ज हैं। इसमें एक मामला मारपीट का व दुसरा मामला चिट्टा तस्करी का है। इसके अतिरिक्त इस आरोपी के विरुद्ध पुलिस थाना चण्डी मन्दिर (पंचकुला) हरियाणा में भी मादक पदार्थ अधिनियम के तहत एक मामला पंजीकृत है, जिसमें इसके कब्जा से 13 ग्राम से ज्यादा चिट्टा (हेरोईन) बरामद किया गया था। मामले में जांच अभी भी जारी है।