सोलन में कुनिहार निवासी 10.45 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ़्तार

Photo of author

By Hills Post

सोलन: जिला पुलिस के नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस थाना सदर सोलन की पुलिस टीम को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए सोलन के शामती के समीप एक व्यक्ति को चिट्टा सहित गिरफ़्तार किया है। जानकारी के अनुसार पुलिस थाना सदर सोलन की टीम को गुप्त सूत्रों से सूचना मिली कि एक व्यक्ति काफी समय से चिट्टा/हैरोईन बेचने का कारोबार कर रहा है। जानकरी मिली कि यह व्यक्ति इसी सिलसिले में पंजाब के जीरकपुर गया है, जहां से वह चिट्टा/हैरोईन लेकर सोलन बाईपास से वापिस शामती की तरफ आ रहा है।

गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस थाना सदर सोलन की एक टीम ने तुरंत कार्यवाही करते हुए शामती बाईपास पर तुरन्त नाकाबन्दी करके आरोपी की गाड़ी को चैक किया और उसके कब्जे से 10.45 ग्राम चिट्टा/हैरोईन बरामद किया गया। आरोपी की पहचान 33 वर्षीय रोहित जोशी पुत्र स्व. श्री हरिचन्द निवासी गांव व डा. कुनिहार तह. अर्की जिला सोलन हिमाचल प्रदेश के रूप में हुई है। आरोपी के विरुद्ध पुलिस थाना सदर सोलन में मामला दर्ज किया गया है।

मामले की जांच के दौरान उक्त आरोपी के पूर्व अपराधिक रिकार्ड की पड़ताल भी की गई तो पाया गया कि आरोपी के विरूद्ध पुलिस थाना सदर सोलन में वर्ष 2022 में जान से मारने की धमकी देने का भी एक मामला दर्ज है। आरोपी को पांच दिन की पुलिस हिरासत में लेकर मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।