सोलन में क्रेटा कार में चिट्टा सप्लाई करने जा रहे शिमला के दो युवक गिरफ्तार

Photo of author

By Hills Post

सोलन: जिला पुलिस की विशेष अन्वेषण इकाई (SIU) ने नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम सोलन शहर के राबोण क्षेत्र में दोहरी दीवार के पास गश्त और अपराध रोकथाम के लिए तैनात थी। इसी दौरान पुलिस को गुप्त सूत्रों से एक पुख्ता सूचना मिली कि एक क्रेटा कार, जो बड़ोग के रास्ते शिमला की ओर जा रही है, उसमें नशीले पदार्थों की तस्करी की जा रही है। सूचना में यह भी बताया गया कि कार में सवार युवक लंबे समय से हेरोइन (चिट्टा) बेचने का अवैध धंधा कर रहे हैं और वे भारी मात्रा में नशे की खेप सप्लाई करने जा रहे हैं।

सूचना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई की और दोहरी दीवार के पास नाकाबंदी कर वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी। जब संदिग्ध क्रेटा कार वहां पहुंची, तो पुलिस ने उसे रोककर तलाशी ली। तलाशी के दौरान कार में सवार दो युवकों, 24 वर्षीय चेतन कयौरा (पुत्र श्री देवेंद्र कयौरा, निवासी कुफरी, जिला शिमला) और 23 वर्षीय अंकुश श्याम (पुत्र श्री राजकुमार श्याम, निवासी शिलारू, जिला शिमला) के कब्जे से 4.67 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। ये दोनों आरोपी शिमला जिले के ठियोग तहसील के रहने वाले हैं।

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और तस्करी में इस्तेमाल की गई क्रेटा कार को भी जब्त कर लिया है। इस संबंध में पुलिस थाना सदर सोलन में एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 और 29 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस अब इन आरोपियों के पुराने आपराधिक रिकॉर्ड को खंगाल रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि वे कब से इस धंधे में संलिप्त थे और उनके तार कहां-कहां जुड़े हैं। फिलहाल मामले में विस्तृत जांच जारी है।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।