सोलन में खुला फतेह चंद ज्वेलर्स का नया शोरूम, मिलेगी लाइट वेट ज्वेलरी

Photo of author

By Hills Post

सोलन: सोने के दामों में लगातार बढ़ोत्तरी के चलते इन दिनों लाइट वेट ज्वेलरी की चलन बढ़ गया है। वर्तमान में प्रति 10 ग्राम सोने के भाव लगभग 100000 रुपये बने हुए हैं। हिमाचल प्रदेश सहित उत्तर भारत में भारी गहने पहनने का ट्रेंड हुआ करता था, पारंपरिक रूप से 10 से 15 तोला तक के गले के आभूषण पहने जाते थे, लेकिन अब इसका स्थान 1 से 5 तोला के आभषणों ने ले लिया है।

फतेह चंद ज्वेलर्स

लाइट वेट ज्वेलरी के लिए मशहूर फतेह चंद ज्वेलर्स ने अब अपना नया शोरूम सोलन शहर में शुरू कर दिया है। सोलन में आयोजित एक पत्रकार वार्ता में फतेह चंद बंसी लाल ज्वैलर्स के निदेशक ऋषि वर्मा ने बताया कि अब सोने चांदी के आभूषण और सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त लैब से प्रमाणित रत्न एक ही छत के नीचे मिल सकेंगे। ऋषि वर्मा ने बताया कि फतेह चंद ज्वेलर्स के सोलन शोरूम पर लाइट वेट ज्वेलरी के बेहतरीन डिज़ाइन उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा कि अनेकों क्वालिटी चेक के बाद ही शोरूम में ज्वेलरी उपलब्ध करवाई जाती है। उन्होंने कहा कि सोलन के शोरूम में हीरे की ज्वेलरी के साथ साथ लगभग 3000 से भी अधिक डिज़ाइन उपलब्ध हैं।

फतेह चंद बंसी लाल ज्वैलर्स की स्थापना वर्ष 1904 में की गई थी। फतेह चंद बंसी लाल ज्वैलर्स उत्तर भारत में एक जाना माना नाम है, जो गुणवत्ता, विश्वास और आभूषणों के अत्यंत उत्कृष्ट संग्रह के लिए जाना जाता है। यहां सोने के आभूषण, हीरे के आभूषण, उपहार की वस्तुएँ और चाँदी के आभूषण उपलब्ध हैं। उपायुक्त सोलन कल 10 जुलाई के दिन शोरूम की ओपनिंग करेंगे। फतेह चंद बंसी लाल ज्वैलर्स के निदेशक ऋषि वर्मा ने कुछ दिनों के लिए मेकिंग चार्जेज में कुछ छूट की घोषणा भी की है और साथ ही कहा है कि खरीदारी करने वालों को उपहार भी दिए जाएगें।

कौन हैं फतेह चंद बंसी लाल ज्वैलर्स के निदेशक ऋषि वर्मा ?

ऋषि वर्मा एक कुशल जौहरी और जाने-माने उद्यमी हैं, उन्होंने सिडनी (ऑस्ट्रेलिया) विश्वविद्यालय से स्नातक की उपाधि प्राप्त की है और बाद में अपने पारिवारिक व्यवसाय में शामिल हो गए। उन्होंने अपनी पाँचवीं पीढ़ी के आभूषण व्यवसाय को एक जाने माने आभूषण ब्रांड में बदल दिया।

ऋषि वर्मा यूट्यूब पर 𝗚𝗲𝗺𝗥𝗶𝘀𝗵𝗶 के नाम से भी जाने जाते हैं। वह लोगों को रत्नों को सही तरीके से खरीदने और चुवाव के सही तरीके बताते हैं। इसी ब्रांड के माध्यम से वह रत्नों की बिक्री भी करते हैं। इसके अतिरिक्त उन्होंने एक अन्य ब्रांड 𝗡𝗘𝗘𝗦𝗛 𝗣𝗲𝗿𝗳𝘂𝗺𝗲𝘀 की भी स्थापना की है, जो लक्ज़री परफ्यूम बनाता है। साथ ही 𝗘𝗸𝘆𝗮𝗺 𝗦𝗮𝘁𝘁𝘃𝗶𝗰 𝗞𝗶𝘁𝗰𝗵𝗲𝗻 और 𝗠𝗮𝗻𝗱𝗮𝗹𝗮 जैसे ब्रांड भी ऋषि वर्मा ने स्थापित किए हैं।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।