सोलन में गंदगी पर भाजपा ने नगर निगम को घेरा, सफाई अभियान की मांग

Photo of author

By Hills Post

सोलन: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता तरसेम भारती ने सोलन शहर और आसपास के इलाकों में फैली गंदगी और बदहाल सफाई व्यवस्था पर गंभीर चिंता जताई है। उन्होंने इसके लिए सीधे तौर पर नगर निगम को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि प्रशासन की लापरवाही का खामियाजा आम शहरवासियों को भुगतना पड़ रहा है।

एक बयान जारी करते हुए तरसेम भारती ने कहा कि बरसात के कारण पहाड़ों से आई मिट्टी और मलबे से शहर की नालियां पूरी तरह जाम हो चुकी हैं। इस वजह से पानी की निकासी नहीं हो पा रही है और जगह-जगह जलभराव की स्थिति बन गई है। उन्होंने कहा कि रुके हुए पानी में मच्छर और कीड़े पनप रहे हैं, जो सीधे तौर पर बच्चों और लोगों की सेहत के लिए एक बड़ा खतरा है।

भारती ने आरोप लगाया कि नगर निगम प्रशासन सफाई व्यवस्था को लेकर पूरी तरह उदासीन बना हुआ है और गंदगी से शहर के हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं।

उन्होंने नगर निगम से मांग की है कि लोगों की परेशानियों को देखते हुए तुरंत एक विशेष सफाई अभियान चलाया जाए। उन्होंने कहा कि सभी नालियों की अच्छी तरह से सफाई करवाई जाए ताकि शहरवासियों को एक स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण मिल सके, जो कि नगर निगम की मूल जिम्मेदारी है।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।