सोलन में ड्यूटी के दौरान तबीयत बिगड़ने से ऊना निवासी फैक्ट्री कर्मी की मौत

Photo of author

By Hills Post

सोलन: शहर की तपन इंडस्ट्रीज में कार्यरत एक 40 वर्षीय कर्मचारी की ड्यूटी के दौरान अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत होने का दुखद मामला सामने आया है। घटना शुक्रवार, 16 जनवरी, 2026 की है। पुलिस थाना सदर सोलन को क्षेत्रीय अस्पताल से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति को अचेत अवस्था में अस्पताल लाया गया है, जिसे चिकित्सकों ने जांच के बाद ब्रॉट डेड घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस टीम तुरंत अस्पताल पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। मृतक की पहचान नीरज शर्मा, पुत्र बीरू राम शर्मा, निवासी गांव मेहतपुर, जिला ऊना के रूप में हुई है।

पुलिस की प्रारंभिक जांच और सहकर्मियों के बयानों के अनुसार, नीरज शर्मा शुक्रवार सुबह तपन इंडस्ट्रीज में अपनी ड्यूटी पर तैनात थे। इसी दौरान उन्होंने अपने साथियों को बताया कि उनकी तबीयत ठीक नहीं लग रही है। कुछ ही देर में उन्हें अचानक चक्कर आया और वे गिर पड़े। घबराए हुए सहकर्मी उन्हें तुरंत उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल सोलन लेकर पहुंचे, लेकिन तब तक उनकी मृत्यु हो चुकी थी। पुलिस ने अस्पताल में मौजूद मृतक के रिश्तेदारों और अन्य लोगों की उपस्थिति में शव का गहन निरीक्षण किया, जिसमें शरीर पर किसी भी प्रकार की चोट या खरोंच के निशान नहीं पाए गए।

जांच अधिकारी ने बताया कि मृतक के परिजनों और सहकर्मियों के बयान दर्ज कर लिए गए हैं और किसी ने भी नीरज की मृत्यु को लेकर कोई संदेह व्यक्त नहीं किया है। फिर भी, मौत के असल कारणों की पुष्टि के लिए पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है। पुलिस ने कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए शव का पोस्टमार्टम करवाया और अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया। पुलिस थाना सदर में भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS) की धारा 194 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।