सोलन में धूमधाम से मनाई गई हरितालिका तीज

Photo of author

By Hills Post

सोलन: मंगलवार को पूरे सोलन शहर में हरितालिका तीज का पावन पर्व बड़े ही उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया गया। सुबह से ही महिलाएँ पारंपरिक और रंग-बिरंगे परिधानों में, सोलह श्रृंगार और हाथों में सुंदर मेहंदी लगाए नजर आई।

कुमारहट्टी में भारत-नेपाल की सांस्कृतिक झलक

जिला सोलन के कुमारहट्टी में प्रवासी नेपाली संपर्क मंच, भारत द्वारा हरितालिका तीज का भव्य आयोजन किया गया। मंच के प्रदेश अध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि इस उत्सव में हजारों भक्तों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। सभी ने व्रत रखा और भगवान शिव की पूजा-अर्चना की।

इस मौके पर भजन-कीर्तन और पारंपरिक नृत्य-संगीत का भी आयोजन हुआ। नेपाल से आए कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति से इस आयोजन को और भी खास बना दिया, जो भारत और नेपाल की साझा सांस्कृतिक विरासत को दर्शाता है।

संजय कुमार ने इस कार्यक्रम में शामिल होने वाले सभी लोगों और स्थानीय निवासियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह महोत्सव सिर्फ एक पर्व नहीं, बल्कि भारत और नेपाल के बीच की अटूट सांस्कृतिक और आध्यात्मिक एकता का एक जीता-जागता उदाहरण बन गया है।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।