सोलन में धूमधाम से मनाई जा रही है डॉ. यशवंत सिंह परमार की जयंती

Photo of author

By Hills Post

सोलन: सिरमौर कल्याण मंच सोलन की ओर से हिमाचल निर्माता डॉ. यशवंत सिंह परमार की 119वीं  के जयंती धूमधाम से मनाई जा रही है। सोलन के चिल्ड्रन पार्क स्थित उनकी प्रतिमा पर नगर निगम सोलन की मेयर ऊषा शर्मा ने माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि ने हिमाचल के गठन में डॉ. परमार के अमूल्य योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि उनकी दूरदर्शी सोच से प्रदेश आगे बढ़ रहा है। उन्हीं की सोच के बदौलत हिमाचल पहाड़ी प्रदेशों में अग्रिम राज्य बन चुका है।

पूर्व सांसद व वरिष्ठ भाजपा नेता वीरेंद्र कश्यप ने कहा कि डॉ. परमार को याद करते हुए कहा कि हिमाचल निर्माण में उनके द्वारा दिए गए योगदान को युगों-युगों तक याद रखा जाएगा। डॉ. परमार ने हिमाचल में सडक़ों के निर्माण को अपनी पहली और अंतिम प्राथमिकताओं में शामिल किया था ताकि पहाड़ों की भाग्य रेखाएं कहलवाने वाली सडक़ों के विस्तार से हिमाचल में समृद्धि और खुशहाली आ सकें।

सिरमौर कल्याण मंच के प्रधान प्रदीप मंमगाई ने कहा कि मंच प्रदेश की एकमात्र ऐसी संस्था है, जो सुबह 8 बजे से रात्रि 10 बजे तक डॉ. परमार की जयंती को उत्सव के रूप में मनाती है। मंच पिछले 24 वर्षों से यह जयंती मना रहा है।  

इस अवसर पर जिला कांग्रेस सोलन कांग्रेस सोलन के अध्यक्ष शिव कुमार, पार्षद सरदार सिंह ठाकुर, कांग्रेस नेत्री संधीरा दुल्टा, एटक के प्रदेशाध्यक्ष जगदीश भारद्वाज, बलदेव चौहान, कंवर वीरेंद्र सिंह, अजय कंवर, रमेश शर्मा, यशपाल कपूर, डॉ. धर्मचंद गुलेरिया, डॉ. रामगोपाल शर्मा, पदम पुंडीर, जोगेंद्र चौहान, के.आर. कश्यप, सत्यपाल ठाकुर, अजय कंवर, शमशेर ठाकुर, वरूण चौहान, मनोज पुंडीर, योगराज चौहान, राजेंद्र शर्मा, डॉ. नरेंद्र शर्मा, विपुल कश्यप, शमशेर ठाकुर, मदन हिमाचली महेंद्र गौतम, जय ठाकुर, डॉ. लोकेश मंमगाई, एल.आर. दहिया, समेत अन्य सैकड़ों लोगों ने भी डॉ. परमार को श्रद्धासुमन अर्पित किए।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।