सोलन में नशे के खिलाफ सड़क पर उतरे NCC कैडेट्स, ली नशा मुक्ति की शपथ

Photo of author

By Hills Post

सोलन: राजकीय महाविद्यालय सोलन में शुक्रवार को नशा मुक्ति के संकल्प के साथ एक विशेष चिट्टा विरोधी जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। कॉलेज परिसर से शुरू होकर कोटलानाला तक गई इस रैली में 45 एनसीसी कैडेट्स ने पूरे जोश के साथ हिस्सा लिया और शहरवासियों को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक किया।

रैली के दौरान कैडेट्स ने हाथों में बैनर लेकर और जोरदार नारे लगाकर लोगों को चिट्टा जैसे घातक नशे से दूर रहने का संदेश दिया। इसके अलावा, कॉलेज परिसर में ‘इंटेंसिव चिट्टा ड्राइव’ के तहत छात्रों को नशा निवारण से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां भी दी गईं। कॉलेज की प्राचार्या डॉ. मनीषा कोहली ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि युवाओं को समाज को नशे की दलदल से बचाने के लिए आगे आना होगा।

इस मौके पर एनसीसी प्रभारी डॉ. भारती गुप्ता ने रैली में खुद शामिल होकर कैडेट्स का हौसला बढ़ाया। उन्होंने कहा कि ऐसे अभियान युवा पीढ़ी को सही दिशा देने और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में अहम भूमिका निभाते हैं। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी कैडेट्स और छात्रों ने ‘नशा मुक्त हिमाचल’ बनाने के संकल्प को दोहराया।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।