सोलन में न्यू ईयर पर ड्रोन और CCTV से होगी निगरानी, कसौली में टूरिस्ट बसों की एंट्री बंद

Photo of author

By Hills Post

सोलन: नववर्ष के जश्न के लिए हिमाचल के पहाड़ों का रुख करने वाले पर्यटकों के स्वागत के साथ-साथ सुरक्षा के लिए सोलन पुलिस ने कमर कस ली है। 31 दिसंबर को जिला सोलन में बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटकों की भारी भीड़ और वाहनों के दबाव को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने कड़े इंतजाम किए हैं।

विशेष रूप से राष्ट्रीय राजमार्ग-05 (परवाणू से शालाघाट) और राष्ट्रीय राजमार्ग-205 (दाड़लाघाट से बंगोरा) पर यातायात को सुचारू रखने के लिए पुलिस ने जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई है। सोलन पुलिस ने स्पष्ट किया है कि यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों, गलत दिशा में वाहन चलाने वालों और शराब पीकर हुड़दंग मचाने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

यातायात प्रबंधन को चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए पुलिस ने NH-05 को सात सुरक्षा बीटों में और एनएच-205 को दो बीटों में विभाजित किया है। इन सभी क्षेत्रों में पुलिस के जवान पैदल और मोटरसाइकिल के माध्यम से दिन-रात गश्त करेंगे। इसके अलावा, परवाणू प्रवेश द्वार (बाईपास) और सोलन की दोहरी दीवार पर 24 घंटे नाकाबंदी रहेगी, जहां तीन शिफ्टों में सशस्त्र पुलिस बल तैनात रहेगा। पर्यटन नगरी कसौली के लिए पुलिस ने विशेष ट्रैफिक प्लान लागू किया है।

कसौली में जाम की स्थिति से निपटने के लिए पर्यटक बसों के प्रवेश पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है। इन बसों को धर्मपुर के आसपास पार्क करवाया जाएगा और पर्यटक केवल छोटे वाहनों के जरिए ही कसौली जा सकेंगे। वहीं, चायल और कसौली जैसे प्रमुख पर्यटक स्थलों की निगरानी के लिए पुलिस ड्रोन कैमरों का इस्तेमाल करेगी।

सुरक्षा व्यवस्था को अभेद्य बनाने के लिए आधुनिक तकनीक का भी भरपूर इस्तेमाल किया जाएगा। सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए तीन विशेष वाहन, जो लेजर स्पीड गन, एल्को-सेंसर और जीपीएस से लैस हैं, हाईवे पर 24 घंटे तैनात रहेंगे। विशेष रूप से बड़ोग टनल में गलत दिशा से प्रवेश करने वाले वाहनों पर सीसीटीवी कैमरों के जरिए कड़ी नजर रखी जा रही है।

किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए धर्मपुर, कसौली, परवाणू और चायल में त्वरित प्रतिक्रिया दल (QRT) तैनात किए गए हैं। इसके अलावा, सशस्त्र पुलिस बल की रिजर्व टुकड़ियों के करीब 60 अतिरिक्त जवानों को विभिन्न थानों में तैनात किया गया है। सोलन पुलिस ने पर्यटकों से अपील की है कि वे अपनी लेन में ही चलें और किसी भी आपात स्थिति में पुलिस कंट्रोल रूम के नंबर 01792-223836 पर संपर्क करें।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।